Labels
मेरे बारे में
- virodhabhas
- रायपुर, छत्तीसगढ, India
- सहीं या गलत बस नजरिये का फर्क है जो एक के लिए गलत है वो दूसरे के लिए सहीं हो सकती है और दो परस्पर विरोधी बातें भी एक ही समय पर सही हो सकती है । इसी विरोधाभास का नाम है दुनिया ।
सहचर
लेख ईमेल से
पाठक कहाँ कहाँ से
Sunday, May 16, 2010
सावधान! रिलायंस दे रहा है ग्राहकों को धोखा
1:12 PM |
Posted by
virodhabhas |
Edit Post
रिलायंस अब धोखा देने पर उतर आया है । ग्राहकों को नए रिचार्ज पर चुना लगा रहा है ।
रिलायंस इंडिया मोबाइल(CDMA) का एक 249 रु का रिचार्ज आता है जिस पर RIM और Smart (GSM)पर ३० दिनों के लिए Unlimited असीमित बातें की जा सकती है ।
अब रिलायंस ने एक नया प्लान २९९ के रिचार्ज पर उतारा है जिस पर वो अनलिमिटेड लोकल काल्स का दावा कर रहा है पर साथ में ये कहा जा रहा है की अन्य मोबाइल कंपनियों पर लोकल काल के लिए 30 दिनों तक प्रतिदिन ३० मिनट दिए जायेंगे ।
आप कस्टमर केयर में इस प्लान के बारे में पूछे तो आप बताया जायेगा "रिलायंस के सभी लोकल नंबर Rim, Smart और Hello पर अनलिमिटेड(!!!) काल्स और अन्य के लिए ३० मिनट प्रतिदिन दिए जायेंगे जिस उसी दिन उपयोग करना होगा अगले दिन फिर ३० मिनट मिलेंगे ।
अब पेंच देखिये अगर आप ये रिचार्ज करा लें तो आपको पता चलेगा की अन्य के लिए तो आपको ३० मिनट मिलेंगे हर रोज पर रिलायंस नम्बर्स के लिए 2700 मिनट या 45 घंटे ही मिलेंगे । माना 45 घंटे कम नहीं है पर अगर आप पुराने 249 रु के अनलिमिटेड प्लान का उपयोग करते रहें है और दिन में 1.30 घंटे से अधिक बात करते हैं तो इस प्लान में 2700 मिनट के बाद आपको रिलायंस के कॉल के लिए भी 50 पैसे चुकाने होंगे ।
ये बुरा इसलिए है की आप अगर कस्टमर केयर में भी पूछें तो आपको रिलायंस नम्बर्स पे अनलिमिटेड फ्री कहा जाएगा पर इनकी अनलिमिटेड की परिभाषा 2700 मिनट लिमिटेड की है रिचार्ज करने के बाद पूछने पर बड़ी बेशर्मी से जवाब देते है की 2700 मिनट अनलिमिटेड है आपको उसी का उपयोग करना होगा ।
ये बात इसलिए बताई की और कोई धोखा ना खाए अपने परिचितों को भी सूचित कर दीजिये ।
Labels:
मोबाइल
|
6
comments
Subscribe to:
Posts (Atom)